स्वच्छता के मूल मंत्र का संकल्प लेकर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान।

नव ऊर्जा युवा संस्था एवं नोएडा विलेज रेजिडेंट एसोसिएशन ने रविवार को संयुक्त रूप से ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर-132 में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें दुकानदारों  के साथ साथ ग्रामीण लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए 100 से अधिक युवाओं अपनी भागीदारी दी एवं अलग अलग टुकड़ियों में प्रत्येक घर एवं दुकानों पर जाकर नागरिकों को अपनी दुकानों के समीप डस्टबिन रखकर साफ-सफाई बनाए रखने की बात कही ताकि ग्राम को साफ स्वच्छ बनाया जा सके। " alt="" aria-hidden="true" />


अभियान का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा के साथ साथ लोगों को मानसिक रूप से जागरूक करना था। इस मौके पर नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तरीय अभियान है और इस अभियान को जन आंदोलन बनाना हम सभी का फर्ज है। " alt="" aria-hidden="true" />


नव ऊर्जा युवा संस्था की तरफ से अतुल चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन में स्वच्छता के बाहरी और आंतरिक दोनों पक्षों का अटूट संबंध था। उनके स्वच्छता बोध का परम लक्ष्य मनुष्य का हृदयांतरण था, जिसमें द्वेष, हिंसा, लोभ आदि का कोई स्थान न हो।


स्वच्छता अभियान इतना रोमांचित था कि सड़क से गुजरने वाले यात्री भी अपने आपको नहीं रोक पाए खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करने लगे। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी श्री अजीत सिंह तोमर 'बजरंगी' जी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक शब्द ही नहीं है बल्कि जीवन का मूल है। आजीवन स्वच्छता का महत्व रहता है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए आवश्यक है कि समाज का हर नागरिक जागरूक हो।


इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब प्रत्येक नागरिक यह संकल्प ले की वह कभी गंदगी नहीं करेगा और निर्धारित स्थान पर ही कचरा फेंकेगा तो नगर सहित पूरा देश स्वच्छ हो सकता है।


इस दौरान सेक्टर 100 अध्यक्ष एवं फोनरवा के सचिव श्री पवन यादव ने भी श्रमदान किया एवं साथ ही उपस्थित जनता से स्वछता की शपथ दिलवाई।उन्होंने  उपस्थित हर एक इंसान से सौ और लोगों को इस मुहीम से जुड़ने का आव्हान किया।   


कार्यक्रम का संचालन संस्था की तरफ से दीपक कनोजिया ने किया। अभियान में श्रमदान के रूप में नोवरा पदाधिकारी श्री अजय चौहान , पुनीत राणा , कंचन लोहिया ,मनीष राणा , अंकित चौधरी आदि एवं नव ऊर्जा की ओर से  अतुल चौधरी,, राकेश, अनमोल सहगल, , राज मंडल, अंकुश प्रजापति, दीपक कनोजिया, शेखर चंद्रा, 
मोहन साह, राजकुमार, सुशांत सिंह, विकास, हमजा, सचिन गुप्ता, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, दीपक चौधरी,  सहित काफी संख्या में युवा साथी  मौजूद रहे।