बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की फिल्म तानाजी मालुसरे से अजय का तानाजी लुक रिलीज हो गया है। डायरेक्टर ओम राउत ने पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट भी रिवील की है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज होगा।
ये है पोस्टर की डीटेल्स : पोस्टर में अजय मराठा योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उनकी पगड़ी के आखिरी छोर पर आग से जलता हुआ दिख रहा है। साथ ही एक पंचलाइन भी नजर आ रही है- स्वराज से बढ़कर क्या ? फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। सैफ अली खान फिल्म में उदय भान के रोल में नजर आएंगे।
दीपिका की छपाक के साथ होगा क्लैश : मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी फिल्म 'छपाक' भी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। यानी इस दिन दीपिका और अजय का महामुकाबला देखने मिलेगा।अक्षय बोले चमकते रहो दोस्त : इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- हमने इंडस्ट्री में अपना सफर 30 साल पहले एक साथ शुरू किया था। और मैंने देखा है कि तुम्हारा ग्राफ सिर्फ बढ़ा है। और जैसा कि तुम तानाजी के साथ फिल्मों का अपना शतक पूरा कर रहे हो तो मैं तुम्हें प्यार और शुभकामनाओं के अलावा और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। चमकते रहो मेरे दोस्त।