बॉलीवुड डेस्क. कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शादी की 17वीं शादी की सालगिरह पर पति गोल्डी बहल के लिए इमोशल नोट लिखा है। ट्विटर पर लिखे नोट में उन्होंने कैंसर से जंग में साथ देने पर पति गोल्डी का धन्यवाद किया है। एक्ट्रेस को बीते वर्ष जुलाई में हाई ग्रेड कैंसर डायग्नोस किया गया था।
गोल्डी बहल के साथ फोटो शेयर करते हुए सोनाली ने पिछली सालगिरह को याद किया। उन्होंने लिखा कि बीते साल आज के दिन हम न्यू यॉर्क स्थित एक अस्पताल में थे। तभी से परिवार ने दो समय देखे एक कैंसर से पहले का और एक बाद का। एक्ट्रेस के अनुसार अब उनका लक्ष्य आगे बढ़ते रहना और नई चीजों पर है।
पति का किया धन्यवाद
सोनाली ने उनकी हेल्थ के कारण पति गोल्डी में आए बदलावों के बारे में भी लिखा। उन्होंने लिखा कि हमारी 17वीं सालगिरह पर एक छुट्टी लेते हैं और वैलनेस सेंटर तक लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वे पति में आए बदलाव से खुश हैं।उन्होंने बताया कि कैसे गोल्डी ने सभी कामों को दरकिनार करते हुए उनकी देखभाल की। नोट में लिखा कि गोल्डी ने मेरे लिए सारे काम टाल दिए और अब मैं भी अपना सारा ध्यान उनपर लगा रही हूं। पति को एनिवर्सरी विश करते हुए सोनाली ने लिखा कि तुम नहीं सोच सकते कि मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं। खराब तबियत के दौरान मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। सोनाली ने आखिरी बार साल 2013 में आई 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई दोबारा' में कैमियो करती नजर आई थीं।